
डीडवाना-कुचामन जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत ने शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों को दीपावली त्योहार के मद्देनजर सतर्कता के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि त्योंहार के दृष्टिगत रखते हुए जिले में बिजली और पेयजल आपूर्ति सुचारु रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
साथ ही जिला कलक्टर ने शहरी क्षेत्रों में साफ – सफाई करने, रोड़ लाइट को शुरू करने, पर्याप्त चिकित्सा व्यवस्था रखने के भी निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये।
जिला कलक्टर ने दीपावली पूर्व सभी प्रमुख सड़कों की मरम्मत करने, मिलावटी खाद्य पदार्थों की जांच कर कार्रवाई करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिये।
इस दौरान बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर कुचामन राकेश कुमार गुप्ता, सभी उपखंड अधिकारी एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।





