
जयपुर
हनूतपुरा
जयपुर जिले की शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत हनूतपुरा ने 2022-23 के पंचायत उन्नति सूची में ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया । यह ग्राम पंचायत के लिए गौरव की बात है।
गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा जारी सत्र 2022-23 की PAI- Panchayat Advancement Index ( पंचायत उन्नति सूचकांक) में ग्राम पंचायत हनूतपुरा ने #ब्लॉक_स्तर पर #प्रथम_स्थान प्राप्त किया है ।
PAI द्वारा 9 विषयों पर सर्वे किया गया था। सभी विषयों में ग्राम पंचायत हनूतपुरा को 64.91% अंक स्कोर प्राप्त हुए । जोकि शाहपुरा ब्लॉक में सर्वाधिक हैं ।
सरपंच रेखा वेदप्रकाश खेदड़ के अथक व निरन्तर प्रयासों से यह संभव हो पाया है। उन्होंने बताया कि हमें आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास हैं की सत्र 2023-2024 और सत्र 2024-25 के परिणामों में अभूतपूर्व बढ़ोतरी होगी।और ग्राम पंचायत जिला स्तर,राज्य स्तर पर अग्रणी स्थान प्राप्त होगा











