
वंदेभारतलाइवटीव न्युज/समृद्धभारत ई पेपर, नागपुर, शुक्रवार, 24/10/2025-: पर्यावरण संरक्षण को महत्व देते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों को भी बढ़ावा देने के उद्देश्य से महानगर पालिका के द्वारा तैयार किए जा रहे 11 ईवी चार्जिंग स्टेशनों मे से अब 03 ईवी चार्जिंग स्टेशनों पर कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इन इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन के सेवाओं के शुरू होने से शहर के नागरिकों को बड़ी राहत भी मिलेगी। इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशनों के शुरू होने से दुपहिये; चार पहिये, तीन पहिये वाले इलेक्ट्रिक वाहन चालकों को वाहन चार्जिंग की सुविधा मिल सकेगी। महानगरपालिका नागपुर के आयुक्त के निर्देशानुसार नागपुर शहर में कुल 11 ईवी वाहन चार्जिंग स्टेशन पीपीपी- पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप” के अंतर्गत विभिन्न जगहों पर स्थापित किए जा रहें हैं। इन ईवी चार्जिंग स्टेशनों पर नागरिकगण अपने इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज कर सकेंगे। प्राप्त जानकारी अनुसार रहाटे कॉलोनी चौक पीकेवी की जगह के पास, यशवंत स्टेडियम के पास और वाड़ी नाका अमरावती रोड पर ईवी चार्जिंग स्टेशन कार्य पूर्ण हो चुका है। नये ईवी चार्जिंग स्टेशनो से नागपुर शहर के इलेक्ट्रिक वाहन चालकों को अब तेजी के साथ वाहन चार्जिंग की सुविधा प्राप्त होगी। जानकारी अनुसार अभी इन स्थानों पर ईवी चार्जिंग स्टेशन कार्य शेष है-: सेंट्रल बाजार रोड पर, तुली एम्पीयर होटल की पार्किंग के सामने ईवी चार्जिंग स्टेशन, अंजुमन कॉलेज के पीछे, मंगलवारी कॉम्प्लेक्स के पास, जयताला बाजार चौक ऑरेंज स्ट्रीट, शांति नगर मेनरोड, पानी की टंकी के पास, बुधवारी बाजार, सक्करदरा पानी की टंकी के पास, पुलिस मोटर ट्रांसपोर्ट सेक्शन काटोल रोड, फुटाला रोड पुलिस चौकी के पास अभी ईवी चार्जिंग स्टेशन तैयार होना शेष है।










