
मंडला कलेक्ट्रेट के गोलमेज कक्ष में पीएम श्री विद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक आयोजित की गई कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने पीएम श्री विद्यालयों के विषय में विस्तार से जानकारी ली उन्होंने कहा की पीएम श्री विद्यालयों में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम आना चाहिए यह विशेष श्रेणी के विद्यालय है इनको अन्य विद्यालयों के लिए आदर्श स्थापित करना होगा कलेक्टर ने कहा कि इन विद्यालयों में उत्कृष्ट शिक्षा के साथ पाठ्येतर गतिविधियों पर भी फोकस करें ताकि बच्चों की प्रतिभा को निखरने का अवसर मिले जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय परिसर में अतिरिक्त कक्ष अटल टीकांरिग लैब व खेल मैदानों के करें समय सीमा में पूर्ण करवाएं तीन वद्यालयों में कार्यों के प्रारंभ न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में देरी न की जाए इन्हें अविलंब शुरू कराएं कलेक्टर ने सभी विद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देशित किया कि विद्यालयों में फर्स्ट एड किट स्वच्छ पेयजल तथा स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करें पानी की टंकी की नियमित मासिक सफाई आवश्यक रूप से कराएं और इसका रजिस्टर संधारित करें जिससे निरीक्षणके दौरान इसकी जानकारी मिल सके कलेक्टर ने कहा कि स्कूलों में समुदय के लोगों के बच्चे पढ़ते हैं इसलिए लोगों की भागीदारी से भी कुछ कार्य कराएं जा सकते है बैठक में जिला शिक्षाअधिकारी श्रीमती मुन्नी वरकड़े एपीसी श्री मुकेश पांडे सहित जिले के 18 पीएमश्री विद्यालयों के पचार्य मौजूद रहे




