
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा में राज्य स्थापना दिवस 2025 और “आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार 2025” के आयोजन के लिए बैठक आयोजित की गई। 18 नवंबर से 29 नवंबर 2025 तक जिले के विभिन्न पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आमजनों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा और योग्य लाभुकों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
उपायुक्त दिनेश यादव ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे शिविरों में किए जाने वाले गतिविधियों को लेकर आवश्यक तैयारी करें और आमजनों को राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दें। उन्होंने कहा कि शिविर में आवेदनों की प्राप्ति, आमजनों को योजनाओं की जानकारी देने, आवेदनों का त्वरित निष्पादन करने और आवेदनों की प्राप्ति तथा ऑन-द-स्पॉट लाभों के वितरण की जानकारी पोर्टल में अपडेट करने का निर्देश दिया।
इस बैठक में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा संजय कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश, जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा समेत विभिन्न अभियंत्रण विभागों के कार्यपालक अभियंता सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।




