

रिपोर्टर इन्द्र जीत
स्थान कालावाली
गुरुद्वारा दादू साहिब से 350वें शहीदी नगर कीर्तन का हुआ शुभारंभ संगतों ने जगह-जगह किया भव्य स्वागत : जथेदार दादूवाल
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और हरियाणा सरकार द्वारा सिख संगतों के सहयोग से धन धन श्री गुरु तेग बहादुर महाराज जी, भाई मती दास जी, भाई सती दास जी और भाई दयाला जी की शहादत को समर्पित हरियाणा प्रदेश में निकाली जा रही महान शहीदी यात्रा नगर कीर्तन का आज दूसरे दिन गुरुद्वारा गुरु ग्रंथसर दादू साहिब, सिरसा से सत्कारपूर्वक आरंभ किया गया जगह-जगह संगतों ने स्वागत द्वार और लंगर लगाकर भव्य स्वागत किया मीडिया से बातचीत में जथेदार बलजीत सिंह दादूवाल चेयरमैन धर्म प्रचार हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बताया कि पूरे हरियाणा प्रदेश में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और हरियाणा सरकार द्वारा नौवें पातशाह जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित चार शहीदी यात्राएँ निकाली जा रही हैं जथेदार दादूवाल जी ने बताया कि पहली नगर कीर्तन यात्रा 8 नवंबर को रौड़ी गाँव से आरंभ होकर विभिन्न नगरों से होती हुई गुरुद्वारा गुरु ग्रंथसर दादू साहिब पहुँची थी जहाँ रात्रि विश्राम किया गया 9 तारीख को दूसरे दिन गुरुद्वारा दादू साहिब से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया और पाँच प्यारे साहिबानों की अगुवाई में नगर कीर्तन का आरंभ हुआ आरंभ के समय नगर दादू साहिब और आसपास के इलाकों की सिख संगतें बड़ी संख्या में मौजूद थीं उपस्थित प्रमुख हस्तियों में बाबा प्रदीप सिंह चांदपुरा, रजिंदर सिंह देसूयोद्धा, सरपंच गुरमीत सिंह चकेरियां, सरपंच मोहनप्रीत सिंह सिंघपुरा, टीएसयू प्रधान कालांवाली, पूर्व सरपंच दर्शन सिंह तारुआणा, दलबीर सिंह तारुआणा, जगतार सिंह (मेडिकल तारुआणा), बंता सिंह बडिंग जलालआणा, मंदर सिंह देसू मलकाणा, काका सिंह देसू मलकाणा, राम सिंह कालांवाली, महिंदर सिंह चहल कालांवाली, डॉक्टर हरबंस सिंह केवल, दर्शन सिंह तखतमल, गुरबख्श सिंह तखतमल, मख्खन सिंह तिलोकेंवाला, मिस्त्री गुलाब सिंह तिलोकेंवाला, कुलदीप सिंह तिलोकेंवाला, जसविंदर सिंह गोशा दादू साहिब, और पूर्व सरपंच दर्शन सिंह दादू साहिब सहित बड़ी संख्या में सिख संगतें शामिल थीं इस नगर कीर्तन का गाँव दादू साहिब, धरमपुरा, केवल, तखतमल, तिलोकेंवाला, तारुआणा, कालांवाली मंडी और अन्य गाँवों में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया।










