A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

विभिन्न सड़क संपर्कता एवं स्वीकृति का पीडब्लूयूडी मंत्री से मुलाकात कर विधायक लारिया ने किया अनुरोध

सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 * नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह से मुलाकात कर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न सड़क संपर्कता एवं नवीन सड़क मार्ग स्वीकृत कराने का अनुरोध किया। विधायक लारिया ने विधानसभा क्षेत्र की एसएएफ बटालियन से नरवानी सड़क मार्ग जो म.प्र.शासन के बजट सत्र वित्तीय वर्ष 2023-24, लोक निर्माण विभाग एवं मुख्यमंत्री द्वारा अनुशंसित एवं लोक निर्माण से लंबित प्रशासकीय स्वीकृति को शीघ्र स्वीकृत कराने का अनुरोध किया। विधायक ने बम्होरी तिराहा से गढ़पहरा तक फोर लाइन निर्माण कार्य, सानोधा से सिमरिया (मझगुवां) सड़क मार्ग, जिंदा-बहरिया चौराहे तक सड़क मार्ग, भापेल,जैसीनगर तिगड्डा से पाटन मार्ग तक सड़क मार्ग, खुरई मार्ग एन.एच.-14 से नगना ढ़ोंगा- बरोदिया मार्ग का मजबूतीकरण कार्य कराने एवं मदनपुर-खिरिया नीखर मार्ग तक सड़क मार्ग निर्माण स्वीकृत कराने का अनुरोध किया। मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार नागरिकों को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध कराने हेतु अग्रसर है। उन्होंने नरयावली विधानसभा की सड़कों की शीघ्र स्वीकृति को लेकर विधायक श्री लारिया को आश्वस्त किया।

Back to top button
error: Content is protected !!