A2Z सभी खबर सभी जिले कीगुजरातदाहोद

पत्रकार एकता परिषद ने बोटाद-भावनगर और स्टेट महिला विंग के 10 लाख एक्सीडेंट इंश्योरेंस प्रीमियम का पेमेंट किया..

 

 

संगठन ने पत्रकार के परिवार की चिंता करते हुए 10 लाख इंश्योरेंस कवर साल मनाने की शुरुआत की..

गुजरात पत्रकार एकता परिषद ने भावनगर और बोटाद जिलों के पत्रकारों को इंश्योरेंस सुरक्षा कवर दिया, हर कॉन्फ्रेंस के सभी पत्रकारों को 10 लाख का लाइफ इंश्योरेंस दिया गया.!!
गुजरात पत्रकार एकता परिषद पूरे गुजरात में पत्रकारों के हित के लिए काम कर रही है। गुजरात के 34 जिलों के 250 से ज़्यादा तालुका में हज़ारों पत्रकार इस संगठन से जुड़े हैं। गुजरात सरकार सिर्फ़ 2 लाख का इंश्योरेंस देती है, जबकि पत्रकार एकता परिषद 34 जिलों में अलग-अलग प्रोग्राम करके 10 लाख का एक्सीडेंट इंश्योरेंस प्रीमियम भरेगी। पूरे साल पत्रकारों के परिवारों की चिंता का साल मनाने का फ़ैसला किया गया है। इनमें से भावनगर जिले के 200 पत्रकारों, महिला विंग की 33 बहनों और बोटाद जिले के 40 पत्रकारों का प्रीमियम आज ग्रामीण बैंक में जमा हो गया है। भावनगर ने कम समय में मौजूद पत्रकारों की मौजूदगी में इंश्योरेंस कवर के बारे में गाइडेंस दी। गुजरात ग्रामीण बैंक के मैनेजर भी मौजूद थे और उन्होंने अच्छी जानकारी दी, जिसके बाद बोटाद के पत्रकारों के डॉक्यूमेंट्स के साथ प्रीमियम जमा किया गया, जिसमें बोटाद जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र भाई लाठीगरा, भावनगर जिला अध्यक्ष मिलन कुवाडिया, जोन 1 इंचार्ज राजेशभाई शाह, वाइस प्रेसिडेंट दावरा, महिपतसिंह जडेजा, साथ ही भावनगर इंचार्ज संजय डाभी और बड़ी संख्या में पत्रकार भाई-बहन मौजूद थे।

पत्रकारों के परिवारों की चिंता के लिए प्रदेश अध्यक्ष की इस मुहिम की पत्रकारों के बीच बहुत तारीफ हो रही थी। उन्होंने चिंता जताई कि गुजरात के बाकी 32 जिलों के पत्रकारों को हर जिले में जाकर, ज़रूरत पड़ने पर कैंप लगाकर और इन्वेस्ट करके भी ज़्यादा से ज़्यादा इंश्योरेंस का फायदा मिलना चाहिए

दाहोद जिले से रिपोर्टर कुलदीप उपाध्याय ब्यूरो  चीफ

हमारे वेबपोर्टल पेज को लाइक शेयर करें आस पास की खबरें देने और विज्ञापन देने के हमारा सम्पर्क करे 9265355241

KULDEEP K UPADHAYAY DAHOD GUJARAT

NAME KULDEEP UPADHYAY DAHOD DISTRICT BEAURO CHIEF VANDE BHARAT NEWS LIVE TV
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!