A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेनिवाड़ीमध्यप्रदेश

निवाड़ी जिले में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में अनियमिताओं को लेकर महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को नोटिस जारी किया है

निवाड़ी ,कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती ज्योति पांडे के द्वारा क्षेत्र में सघन निरीक्षण किया गया। पृथ्वीपुर सेक्टर सिमरा खास क्षेत्र की आंगनबाड़ी केंद्र पतरिया, छेवलमाता का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र बंद पाए जाने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी किए गए।

परियोजना अधिकारी निवाड़ी द्बारा असाटी, उबोरा, तरीचरकला वार्ड 2, वार्ड 12 का निरीक्षण किया एवं क्षेत्र की समस्त पर्यवेक्षकों के द्वारा केदो पर भ्रमण कर अति कमजोर बच्चों का वजन लेकर सत्यापन किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को निर्देशित किया गया कि कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र भेजना सुनिश्चित करें, ताकि समय पर स्वास्थ्य में सुधार किया जा सके।

जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा क्षेत्रीय अमले को सख्त निर्देश दिए गए कि वह आंगनबाड़ी केन्द्रों का सतत निरीक्षण कर अनियमितताओं में सुधार करें।

Back to top button
error: Content is protected !!