A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशश्रावस्ती

पिकअप और ट्राली के टक्कर से 3 घायल

इकौना पयागपुर मार्ग का मामला

श्रावस्ती – इकौना पयागपुर मार्ग पर नेज़ाभर के पास आज सुबह सवेरे सब्जी से लदी पिकअप लखनऊ के तरफ से आ रही थी घने कोहरे के चलते सामने गन्ने से लदी ट्राली में जा घुसी जिसमें पिकअप ड्राइवर ओंकार पुत्र सियाराम को ज्यादा चोटे आई है वहीं सब्जी व्यापारी अशरफ पुत्र शकील, अफजल पुत्र इकबाल निवासी मोहल्ला तिलकनगर भी घायल हो गए है एंबुलेंस की मदद से तीनों को सीएचसी इकौना लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया।

संवाददाता सूर्यकुमार मन्नू 9198584111

Back to top button
error: Content is protected !!