
ममता चौहान जिला संवाददाता
हरिद्वार श्यामपुर कांगड़ी गाजी वाला श्री गौरी गणेश धाम में षोडसी भंडारे का आयोजन किया गया ।ब्रह्मलीन स्वामी विवेक स्वरूप जी महाराज का षोडसी भंडारा संत महापुरुषों के पावन सानिध्य में संपन्न हुआ।
ब्रह्मलीन स्वामी विवेक स्वरूप जी महाराज का षोडसी भंडारा संत महापुरुषों की गरिमयी उपस्थित के बीच में संपन्न हुआ । इस मौके पर महामंडलेश्वर 1008 श्री प्रबोधानंद गिरि जी महाराज ने कहा कि संत सत्य का वह मार्ग है जिस पर चलकर मनुष्य अपने जीवन की सभी बाधाओ और कष्टों से मुक्ति पाता है ।संत का सानिध्य मिलने पर मानव बड़े से बड़े संकटों से छूट जाता है ।भव से पार हो जाता है और अपने जीवन की सार्थकता को पा लेता है और विचारों में भी सात्विकता और सकारात्मकता आ जाती है। इसलिए संतों का सानिध्य सत्य के पथ पर अग्रसर करने वाला होता है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेक स्वरूप जी महाराज भक्तों को कल्याण का मार्ग दिखाते रहे। उनके जीवन का एकमात्र लक्ष्य भक्तों का कल्याण करना था। सभी संत समाज की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर संत समाज से भारी संख्या में संत महापुरुष ने आकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और भक्तजनों ने सभी संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया।







