A2Z सभी खबर सभी जिले की

बबीना टोल प्लाजा पर पोर्शे लिमिटेड कम्पनी द्वारा छात ब्रती वितरण समारोह

आज दिनांक 10.12.2025 को NH-44 स्थित झाँसी–ललितपुर टोलवे प्राइवेट लिमिटेड एवं झाँसी विगाखेत टोलवे प्राइवेट लिमिटेड की ओर से क्यूब रूट्स फाउंडेशन के अंतर्गत सीएसआर छात्रवृत्ति वितरण समारोह का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हमारे माननीय मुख्य अतिथि परियोजना निदेशक श्री अभिषेक लोढ़वाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में क्यूब हाईवे रीजनल हेड श्रीधर नारायण, रामवीर सिंह (सीओ सदर, झाँसी), तुलसीराम पांडे (SHO बबीना), रामावतार सिंह (BDO बबीना) एवं महेश उदगे (RE, NHAI) ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस आयोजन के तहत सरकारी स्कूलों के लगभग 33 आर्थिक रूप से कमजोर किन्तु प्रतिभाशाली छात्र–छात्राओं को योग्यता प्रमाणपत्र तथा प्रत्येक को ₹10,000/- के डिमांड ड्राफ्ट उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु प्रदान किए गए। समाज कल्याण के प्रति क्यूब रूट्स फाउंडेशन की यह पहल पिछले छह वर्षों से निरंतर योग्य छात्र–छात्राओं के लिए एक वरदान सिद्ध हो रही है। छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना के साथ-साथ स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम प्रदीप कुमार (परियोजना प्रमुख) के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक किया गया तथा आशीष चौधरी (सीएसआर उप-प्रबंधक, क्यूब रूट्स फाउंडेशन) मौजुद रहे। । कार्यक्रम को भव्य रूप देने में टोल प्लाजा प्रबंधक अभिषेक कुमार सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर विजय कौशिक, प्लाजा मैनेजर आकाश शर्मा, उप प्रबंधक (टेक्निकल) कृष्णा कुमार, वीरेंद्र गुप्ता, रणविजय सिंह, माधव दीक्षित, अरुण कुमार राणा, हर्षित गुप्ता, जितेन्द्र यादव, अंकित कुमार सहित अन्य टीम सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर अभिषेक यादव, दिलीप कुमार, बुद्धिमान, निकाश, कृष्णा गोसाई, अनूप कुमार, अतुल कुमार, संदीप कुमार, आतश मौर्य, आकाश पंचोली एवं समस्त टोल स्टाफ की भी उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

रिपोर्ट प्रदीप यादव दादा पत्रकार बबीना झांसी
Back to top button
error: Content is protected !!