A2Z सभी खबर सभी जिले की

तीन लाख रूपये का अवैध धान दो संस्थानों से जब्त

 

*दो संस्थानों से लगभग तीन लाख रूपए का अवैध धान जब्त*

बिलासपुर, 12 दिसम्बर 2025/कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देश पर निर्देश पर जिले में अवैध धान भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई अभियान जारी है। आज नायब तहसीलदार बेलगहना श्री समर्थ थवाईत, कोटा मंडी के उप निरीक्षक श्री सीजी गोस्वामी एवं श्री नीतिश नायक की टीम द्वारा ग्राम कोंचरा के यंग प्रोविजन स्टोर से 117 कट्टा (46 क्विंटल 80 किलो) एवं ग्राम मचगंवा के अरिहतं राईस मिल से 122 कट्टा (48 क्विंटल 80 किलो) अवैध धान मंडी अधिनियम के तहत जब्त किया गया। कलेक्टर के निर्देश पर धान खरीदी की सम्पूर्ण अवधि तक इस तरह की छापेमार कार्रवाई जारी रहेगी

Back to top button
error: Content is protected !!