दरभंगाबिहार

डीएम-एसएसपी ने किया खुलासा, कैसे शांतिपूर्ण हुआ चुनाव

दरभंगा में एसआईआर व बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को डीएम व एसएसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को डीएम व एसएसपी ने किया सम्मानित

दरभंगा, 14 दिसंबर 2025।
विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम एवं बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल आयोजन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों को रविवार को सम्मानित किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री जगुनाथरड्डी जलरड्डी ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर अधिकारियों को सम्मानित किया।

जिलाधिकारी आवास पर आयोजित इस विशेष सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री शिव गोपाल मिश्रा रहे। वहीं पुलिस उप महानिरीक्षक श्रीमती सपना गौतम मेश्राम, व्यय प्रेक्षक श्री प्रभात दंडोतिया एवं श्री वरू वौरू श्रीधर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार ने कहा कि जिले में निर्वाचन प्रक्रिया को स्वच्छ, शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने में अधिकारियों ने पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि यह कार्य किसी बड़े चैलेंज से कम नहीं था, लेकिन बेहतर तैयारी और टीमवर्क के कारण इसे समय पर और सफलतापूर्वक पूरा किया गया।

उन्होंने सहायक निर्वाची पदाधिकारी, थाना अध्यक्ष, एसडीपीओ, नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों और कर्मियों के योगदान की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने भी निर्वाचन के दौरान दरभंगा में कार्यरत अधिकारियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान न तो किसी प्रेक्षक ने शिकायत की और न ही कहीं से कोई शिकायत प्राप्त हुई, जो अधिकारियों एवं कर्मियों की मेहनत का प्रमाण है।

कार्यक्रम का संचालन अपर समाहर्ता राजस्व श्री मनोज कुमार ने किया, जिन्होंने अपने गीत-संगीत से समारोह को यादगार बना दिया। सम्मान पाकर सभी अधिकारी उत्साहित दिखे और जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के प्रति आभार व्यक्त किया।

Sitesh Choudhary

चढ़ते हुए सूरज की परस्तिश नहीं करता, लेकिन, गिरती हुई दीवारों का हमदर्द हूँ।
Back to top button
error: Content is protected !!