
धमतरी: कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के पहल पर जिले के नगरी सिहावा क्षेत्र के लिए एक और उपलब्धि भरा बड़ी खबर है, बता दें कि छत्तीसगढ़ की जीवनदायिनी मानी जाने वाली महानदी के उद्गम स्थल सिहावा (नगरी) के तट अब जल्द ही नए और भव्य स्वरूप में नजर आएंगे। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) ने धमतरी जिले में ‘महानदी रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट’ को मंजूरी दे दी है।
प्रोजेक्ट की मुख्य बातें:
कुल बजट: इस भव्य परियोजना के लिए SECL के बोर्ड ने 20.00 करोड़ की भारी-भरकम राशि स्वीकृत की है।
मंजूरी: SECL बोर्ड की 364वीं बैठक में इस महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई है।
कार्यान्वयन: यह प्रोजेक्ट SECL के सिविल विभाग द्वारा ओपन टेंडर (Open Tender) प्रक्रिया के जरिए पूरा किया जाएगा।
प्रशासनिक सहयोग: इस परियोजना को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन धमतरी और SECL के बीच समन्वय रहेगा।
सिहावा नगरी को मिलेगा नया पर्यटन केंद्र
धमतरी कलेक्टर के निरंतर पत्राचार (संदर्भ पत्र क्रमांक 698) के बाद मिली इस स्वीकृति से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। महानदी के किनारे रिवर फ्रंट बनने से न केवल स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे, बल्कि यह धार्मिक और प्राकृतिक पर्यटन के लिहाज से भी प्रदेश का एक प्रमुख केंद्र बनेगा।
महाप्रबंधक ने जारी किया पत्र
SECL मुख्यालय बिलासपुर के महाप्रबंधक (सीएसआर) ने 30 दिसंबर 2025 को कलेक्टर धमतरी को पत्र लिखकर इसकी आधिकारिक सूचना दी है। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि परियोजना के क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन का प्रशासनिक सहयोग अनिवार्य होगा।





