

- सिंगरौली:राष्ट्रीय अनुसूचित जन जाति आयोग के अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित..
जन जातिय क्षेत्र में विद्युतीकरण के साथ सड़क एवं पेयजल हमारी प्राथमिकता हैः- अंतर सिंह आर्य..
सिंगरौली: राष्ट्रीय अनुसूचित जन जाति आयोग नई दिल्ली के अध्यक्षता में एवं कलेक्टर गौरव बैनल, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, वन मण्डल अधिकारी अखिल बंसल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जगदीश गोमे के गरिमामय उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक के प्रारंभ में आयोग के अध्यक्ष का स्वागत करते हुयें कलेक्टर श्री बैनल के द्वारा जिले की भौगोलिक स्थिति के साथ साथ जिले के प्रशासनिक ईकाइ जिले में संचालित कोल परियोजनाओ, पावर परियोजनओ के साथ साथ जिले में आदिवासी जन सख्या प्रतिशत 2011 जनगणना के अनुसार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो से अवगत कराया गया। वही जन जाति कार्य विभाग में स्वीकृत एवं भरे हुयें रिक्त पदो की जानकारी भी दी गई। साथ ही जन जाति कार्य विभाग के द्वारा अनुसूचित जाति विकास योजना अंतर्गत पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, आवास सहायता, सिविल सेवा प्रोत्साहन, एकीकृत छात्रावास शिष्यवृत्ति, अनुसूचित जाति बस्ती में विकास कार्य एवं विद्युतीकरण, अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत किए गए कार्यो एवं व्यय की गई राशि के संबंध में भी अवगत कराया गया। साथ ही जिले में संचालित अनुसूचित जाति जन जाति के छात्रावासो की भी जानकारी से अवगत कराया गया।
बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि अनुसूचित जन जाति छात्रावास शिष्यवृत्ति की दर 1650 रूपये प्रति माह है जिसमें 10 प्रतिशत छात्र छात्राओ के खाते में एव 90 प्रतिशत अधीक्षको के खाते में भुगतान किया जाता है । वही कन्याओ को 1700 प्रतिमाह तथा 10 प्रतिशत छात्र छात्रओ के खाते में एवं 90 प्रतिशत अधीक्षको के खाते में भुगतान किया जाता है। वही अनुसूचित जन जाति आश्रम के तहत शिष्यवृत्ति की दर बालको को 1650 रूपये प्रति महा, अधीक्षको के खाते में 100 प्रतिशत राशि खाते में भुगतान किया जाता है। तथा छात्राओ को 1700 रूपये प्रति माह तथा अधीक्षक के खाते में 100 प्रतिशत भुगतान किया जाता है। उन्होने बताया कि माह नवम्बर 2025 तक की राशि का भुगतान किया जा चुका है। बैठक दौरान यह भी अवगत कराया गया कि जिले में अनुसूचित जाति जन जाति के विशिष्ट विद्यालय कन्या शिक्षा परिसर सिंगरौली, एकलव्य आदर्श विद्यालय डगा बरगवा में संचालित है। साथ ही जिले में संचालित छात्रावास, आश्रम, विद्यालयो के साथ साथ भवनो के पूर्ण एवं अपूर्ण की भी जानकारी से अवगत कराया गया। एवं छात्रावासो में दिए जाने वाले लाभ के संबंध में भी अवगत कराया गया।उनमे नियुक्त किए अधीक्षक अधीक्षिकाओ के बारे में भी जानकारी दी गई। तथा स्वरोजगार योजनाओ की अद्ययतन स्थिति के बारे में भी अवगत कराया गया।
बैठक के दौरान मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति, जन जाति अत्याचार निवारण संशोधन अधिनियम 2016 दिनाक 1 जनवरी 2025 से 31 दिसम्बर 2025 तक प्राप्त प्रकरणो के निराकरण की स्थिति एवं दी जाने वाले राहत राशि के संबंध में अवगत कराया गया। बैठक के दौरान जिले में परम्परागत वन निवासी वन अधिकार के तहत पात्र हितग्राहियों को दिए गए लाभ के संबंध में भी अवगत कराया गया तथा पीएम जन मन अंतर्गत हितग्राही मूलक योजनाओ के तहत किए गए विकास कार्यो के संबंध में विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया। साथ ही धरती आवा जन जाति ग्राम उतकृष्ट अभियान के तहत ई केवायसी आधार कार्ड, जन धन बैक खाता, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्य, पीएम किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड के लाभार्थियो के उपलब्धियो के बारे में अवगत कराया गया। धरती आबा ग्राम उतकृष्ट अभियान योजना की प्रगति की स्थिति के बारे में भी विस्तार पूर्वक जनकारी दी गई।
बैठक के दौरान जन जातियो में सिकल सेल एनेमिया के रोकथाम के संबंध में आयोग के अध्यक्ष के द्वारा निर्देश दिए गए कि जिला चिकित्सालय के साथ आदिवासी मझरे टोलो में शिविर का आयोजन कर बिमारी से पिड़ित व्यक्तियों को चिन्हांकन किया जाये। चिन्हांकित व्यक्तियों को काउसलिंग उपलब्ध कर उनका ईलाज किया जाये। सिकल सेल ऐनिमिया के संबंध में जन जातियो में जागरूकता लाने की आवश्यकता है। तथा संस्थागत प्रसव, टीकाकरण के साथ साथ पौष्टिक आहार का भी वितरण किया जाये। यह भी निर्देश दिए गये कि ऐसे मझरे टोले जहा विद्युत, सड़क, पेयजल का आवश्यकता है उन्हे चिन्हित कर विकास के कार्य किए जायें। बैठक के दौरान संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरविंद डामोर, खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह, प्रभारी सहायक आयुक्त जन जाति कार्य विभाग जीतेन्द्र छोकंर , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुष्पराज सिंह, उप संचालक कृषि अजीत सिंह, उपायुक्त सहकारिता पी.के मिश्रा, श्रम विभाग के अधिकारी नवनीत पाण्डेय सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।


