
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा खरौंधी थाना पुलिस ने CEIR (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल की मदद से गुम हुए चार मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक धारकों को सौंप दिया। इस कार्रवाई में एएसआई आनंद किशोर का सराहनीय योगदान रहा।
खरौंधी थाना प्रभारी पु०अ०नि० श्री गुलशन कुमार गौतम के नेतृत्व में बरामद मोबाइल फोन संबंधित धारकों को विधिवत हस्तगत कराया गया। मोबाइल प्राप्त करने वालों में अशोक कुमार पासवान (पिता- देवेंद्र पासवान), ग्राम- चौरिया; सुजीत कुमार साह (पिता- अरुण कुमार साह), ग्राम- खरौंधी; रोहित पासवान (पिता- श्याम पासवान), ग्राम- अमरोरा, तीनों थाना- खरौंधी, जिला- गढ़वा तथा छवि कुमार गुप्ता (पिता- धनी साह), ग्राम- मकरी, थाना- भवनाथपुर, जिला- गढ़वा शामिल हैं।
मोबाइल मिलने पर सभी धारकों ने खरौंधी थाना पुलिस का आभार जताया और पुलिस की इस पहल की सराहना की। थाना प्रभारी ने बताया कि आम लोगों की गुम हुई संपत्ति को बरामद कर उन्हें वापस दिलाना पुलिस की प्राथमिकताओं में शामिल है।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।






