

नन्हें-मुन्ने बच्चों ने फीता काटकर बाड़मेर साहित्य उत्सव की विधिवत शुरूआत की।
बाड़मेर,19 जनवरी। शिक्षा विभाग, डाइट एवं अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार से बाड़मेर साहित्य उत्सव -2026 की शुरुआत हुई। इसके तहत आगामी 25 जनवरी तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगा।
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर अजीम प्रेमजी स्कूल परिसर में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने फीता काटकर बाड़मेर साहित्य उत्सव की विधिवत शुरूआत की। इस दौरान विभिन्न शिक्षाविद, गणमान्य व्यक्ति, युवा साथी, अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस उत्सव के तहत पुस्तक मेला में विशेषकर समस्त आयु वर्ग के पाठकों के लिए विभिन्न तरह की हजारों पुस्तकें उपलब्ध प्रदर्शित की गई है। पुस्तक मेले में जयपुर के लोकायत प्रकाशन ने वाणी , हिंदी युग्म , राजकमल, एनबीटी, सीबीटी प्रकाशनों की 10,000 से अधिक पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई है ,जिसमें उपन्यास, कहानियों की पुस्तकें, बच्चों के लिए बाल साहित्य, स्कूल के लिए टीएलएम सामग्री, मोटिवेशनल किताबें इत्यादि शामिल




