A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

कटनी जिले के आबकारी विभाग कार्यालय की तस्वीर इन दिनों पूरी तरह बदलती नजर आ रही है। जर्जर हालत और पुराने खपड़े वाली छत से परेशान इस कार्यालय में शासन की ओर से आवश्यक मरम्मत कार्य कराए गए हैं। बरसात के मौसम में छत से पानी टपकने की समस्या को देखते हुए कार्यालय में टिन की नई छत लगवाई गई है। इसके साथ ही पूरे भवन में रंग-रोगन कराया गया है तथा अंदर की सीलिंग (छत) का कार्य भी पूरा कर लिया गया है।

मरम्मत और सौंदर्यीकरण कार्य के बाद कार्यालय परिसर में साफ-सफाई और व्यवस्थित माहौल साफ दिखाई देने लगा है। वर्षों से उपेक्षा का शिकार रहे इस कार्यालय में पहले बरसात के दिनों में स्थिति बेहद खराब हो जाती थी। सूत्रों के अनुसार बारिश के समय पूरी छत से पानी टपकता था, जिससे महत्वपूर्ण शासकीय दस्तावेजों को बचाने के लिए कर्मचारी और अधिकारी कार्यालय की छतो मे पन्नी लगा कर और अलमारियों व अस्थायी साधनों का सहारा लेने को मजबूर थे।

अब मरम्मत कार्य पूर्ण होने से न केवल कर्मचारियों को राहत मिली है, बल्कि कार्यालय की कार्यप्रणाली भी सुचारू रूप से संचालित होने की उम्मीद है। विभागीय कर्मचारियों का कहना है कि लंबे समय बाद कार्यालय को यह सुविधाएं मिली हैं, जिससे कामकाज के माहौल में सकारात्मक बदलाव आया है।
कटनी ब्यूरो चीफ
सुरेन्द्र कुमार शर्मा
नित नई खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें,

Back to top button
error: Content is protected !!