
सुरेन्द्र दुबे डिस्टिक हेड
धार, 24 जनवरी 2026/* राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के द्वारा डाइट में आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए विज्ञान मॉडल एवं अन्य विधाओं में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।
विगत दिनों डाइट में यह प्रदर्शनी आयोजित की गई थी जिसमें जिले भर के लगभग 150 से अधिक स्कूलों के मॉडल प्रतियोगिता में आए थे। निर्णायक समिति के द्वारा दिए गए निर्णय के अनुसार सांदीपनि स्कूल के कक्षा 8 वीं के छात्र देवांश एलवेंडे का विज्ञान विषय में उभरती प्रौद्योगिकी उप कथानक का चलित मॉडल जिले में प्रथम स्थान पर रहा। जिसमें दर्शाया गया था कि किस प्रकार घरों में सोलर पैनल लगाए जाए कि वे सूर्य की गति के साथ घूमते जाए। जिससे सूर्य के प्रकाश से अधिकतम बिजली का उत्पादन किया जा सके। इस मॉडल की मार्गदर्शक शिक्षिका श्रीमती कुसुम लश्करी एवं निशा वर्मा थी।
इसी प्रकार भूगोल विषय में मृदा में नमी की निश्चित मात्रा रहे और सिंचाई के द्वारा जल का अपव्यय न हो इसके लिए सेंसर आधारित मृदा नमी सेंसर सिस्टम के मॉडल को भी सभी ने सराहा। कक्षा 8 वीं की छात्रा कु गीत सोलंकी द्वारा तैयार किया गया यह मॉडल भी संभाग स्तर हेतु चयनित किया गया है। इस मॉडल की मार्गदर्शक शिक्षिका श्रीमती मेघना शर्मा थी।
सांदीपनि स्कूल की छात्र छात्राओ द्वारा नारी सशक्तिकरण पर आधारित लघु नाटिका की प्रभावी प्रस्तुति को निर्णायकों सहित दर्शकों ने भी मुक्त कंठ से सराहा। यह लघु नाटिका जिले में प्रथम रहते हुए संभाग हेतु चयनित हुई है। इस नाटिका का संयोजन शिक्षिका श्रीमती प्रीतिबाला सक्सेना ने किया था। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ स्मृति रत्न मिश्र एवं समस्त शिक्षकों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है और विश्वास व्यक्त किया है कि संभाग स्तर पर भी ये सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।
जिला मुख्यालय पर स्थित सांदीपनि विद्यालय के विद्यार्थी विभिन्न विधाओं में समय-समय पर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहे हैं। इसी विद्यालय की नृत्य नाटिका की जूनियर एवं सीनियर वर्ग की टीमें संभाग स्तर पर चयनित होने की बाद उज्जैन में राज्य स्तरीय कालिदास समारोह में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुकी हैं। विद्यालय के छात्र राज्य स्तर पर फुटबॉल प्रतियोगिता में भी उप विजेता रहे हैं। ओलंपियाड में भी संभाग स्तर पर चयनित हुए हैं। विद्यालय का बोर्ड कक्षाओं का परीक्षा परिणाम भी पिछले दो वर्षों से लगातार सौ प्रतिशत रहता आया है।





