

सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 * राजनीति जब मानवीय संवेदनाओं से मिलती है, तो वह समाज के लिए प्रेरणा बन जाती है। कुछ ऐसा ही नजारा मोठी फाटक पर देखने को मिला। जब विकास कार्यों के लोकार्पण और जनसंपर्क के व्यस्त दौरे पर निकले नरयावली विधायक इंजीनियर प्रदीप लारिया की गाड़ी को स्कूली बच्चों ने अधिकारपूर्वक हाथ दिखाकर रोका। विधायक ने भी बच्चों के प्रति तत्परता दिखाते हुए तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और सड़क किनारे ही अपनी ‘विधानसभा परिवार’ के इन नन्हें सदस्यों से आत्मीय संवाद शुरू किया मोठी ग्राम के इन विद्यार्थियों ने अपनी मासूमियत और विश्वास के साथ विधायक लारिया को अपनी पीड़ा बताई। बांदरी के हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाले इन बच्चों ने साझा किया कि वे पढ़ना चाहते हैं, आगे बढ़ना चाहते हैं, लेकिन प्रतिदिन स्कूल आने-जाने के लिए बस संचालक उन्हें निःशुल्क यात्रा के नाम पर बसों में बैठने नहीं देते। बच्चों की आंखों में भविष्य के सपने तो थे, लेकिन संसाधनों का अभाव उनके हौसलों को डिगा रहा था। बच्चों की इस समस्या को सुनते ही विधायक लारिया ने संवेदनशीलता से निराकरण किया। उन्होंने माना कि किसी भी बच्चे की शिक्षा और करियर की राह में परिवहन जैसी छोटी समस्या बाधा नहीं बननी चाहिए। उन्होंने मौके से ही जिला आरटीओ (RTO) को फोन लगाया और स्पष्ट निर्देश दिए कि क्षेत्र के विद्यार्थियों को निःशुल्क आवागमन में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बस संचालकों को हिदायत देने को कहा कि वे छात्रों के प्रति सहयोगात्मक रवैया अपनाएं।
विधायक की इस त्वरित कार्रवाई और स्नेहिल व्यवहार ने न केवल बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी, बल्कि उपस्थित जनसमुदाय का दिल भी जीत लिया। एक जनप्रतिनिधि का अपने क्षेत्र के बच्चों के प्रति यह ‘अभिभावक’ जैसा व्यवहार यह संदेश देता है कि शिक्षा उनके लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है।
स्थानीय नागरिक विधायक की इस मानवीय पहल की सराहना कर रहे हैं। आज जब छोटी-छोटी बाधाओं के कारण कई बच्चे पढ़ाई छोड़ देते हैं, ऐसे में विधायक प्रदीप लारिया का यह कदम क्षेत्र के उज्ज्वल भविष्य की नींव को और मजबूत करेगा।





