
विजय कुमार बंसल ब्यूरो चीफ हरिद्वार
शहर में चारों तरफ सिविर लाइन की खुदाई के चलते पूरे शहर में चलना हुआ दुश्वबार
हरिद्वार के गली मोहल्ले बने नर्क ठेकेदारों ने तोड़कर छोड़ें हरिद्वार की गली मोहल्लों को नर्क बनाया ठेकेदारों ने हरिद्वार के गली-गली मोहल्ले मोहल्ले ठेकेदारों ने कई महीनो से सड़के गलियां खोद कर डाल दी उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला खड़खड़ी क्षेत्र चाहे हरिद्वार का मध्य भाग हो उत्तरी भाग हो या पश्चिमी भाग हो सभी जगह सड़के गलियां खोद के डाल दी गई कोई शुध लेने वाला नहीं कोई देखने वाला नहीं अगर सड़के तोड़ी गई है तो उनको ठीक भी किया जाये एक मामूली सी बरसात ने पूरे हरिद्वार को कीचड़ की नगरी के रूप में प्रख्यात कर दिया गली-गली मोहल्ले मोहल्ले टूटी सडके गलियां दुर्घटनाओं का कारण बन रही है कीचड़ में वहांन फिसलने से लोग चोटिल हो रहे हैं गंदा पानी जमा हो जाने से लोग दुर्गंध के मारे परेशान हो रहे हैं किंतु शासन प्रशासन और ठेकेदार कुंभकरणी नींद सोया हुआ है हरिद्वार नगर कोतवाली के पीछे ब्रह्मपुरी क्षेत्र भूपतवाला बंसी वाली गली मस्तराम गली भारत माता मंदिर रोड शमशान घाट से आगे पढ़ने वाली रोड सप्तऋषि रोड पर तथा अनेकों इलाकों में टूटी हुई सड़के गलियां कीचड़ तथा गंदगी का साम्राज्य स्थापित कर रही है ब्रह्मपुरी क्षेत्र दो ठेकेदारों की लड़ाई हो जाने के चलते अधूरा काम कीचड़ का साम्राज्य स्थापित कर रहा है











