A2Z सभी खबर सभी जिले कीकोटाराजस्थान
Trending

राजीव गांधी नगर ऑक्सीजोन कॉलोनी में भव्य ध्वजारोहण, अंतरराष्ट्रीय कथक कलाकार रेनू शर्मा सम्मानित

कोटा राजीव गांधी नगर हीराजोन विकास समिति, कोटा द्वारा भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आज अमीरोडियन कॉलोनी में भव्य ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। उत्सव, उत्साह और गरिमा वातावरण में प्रकाशित हुआ।

कार्यक्रम के दौरान कोटा के होनहार की बेटी रेनू शर्मा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। रेनू शर्मा का चयन एक प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय कथक नृत्य प्रतियोगिता के लिए हुआ है। उन्होंने कथक नृत्य क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अंकित अक्षर न केवल कोटा बल्कि पूरे राजस्थान का नाम रोशन किया है। समिति एवं एसोसिएटेड जनरल ने रेनू की शर्मा को इस उपलब्धि पर गर्व करते हुए उनकी मूर्ति के भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर समिति के एवं आरक्षित नागरिक शामिल हैं

प्रतीक गोयल (अध्यक्ष), वकील वकील सिंह “बालूपा” (महा सचिव), डॉ. कैलाश धाकड़ (कोषाध्यक्ष), राकेश अग्रवाल (सह-कोषाध्यक्ष), अनुपम गुप्ता (मीडिया प्रभारी) और संरक्षक मनोहर लाल गुप्ता, रवि मेहरोत्रा, हेमराज नागा, वेल्वेल निखिल, मनीष गौतम समेत कई कार्यकर्ता शामिल हैं।

मंच संचालन गौरव शर्मा एवं श्रीमती सोनिया गोयल द्वारा किया गया। समिति ने बताया कि कार्यक्रम को भव्य स्तर पर स्थानीय नागरिकों का सहयोग प्रदान करना।

समारोह का समापन राष्ट्रभक्ति के नारों और देशों की प्रतिकृति के संकल्प के साथ हुआ।

Back to top button
error: Content is protected !!