जावरा(रतलाम )जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अनीता सागर ने बताया कि वर्तमान में शीतऋतु के दौरान शीतलहर का प्रकोप बढ़ जाने एवं तापमान में निरंतर गिरावट को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के आदेशानुसार जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, एम.पी.बी.एस.ई., सी.बी.एस.ई., आई.सी.एस.ई. एवं अन्य मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थाओं में प्री-प्रायमरी से कक्षा 12वीं तक कक्षाओं का संचालन प्रातः 9.00 बजे से पूर्व नहीं किया जाएगा।