A2Z सभी खबर सभी जिले की

​रड़ावास विद्यालय में गणतंत्र दिवस की धूम: प्रधानाचार्य एवं पंचायत शिक्षक हुए सम्मानित

​रड़ावास विद्यालय में गणतंत्र दिवस की धूम: प्रधानाचार्य एवं पंचायत शिक्षक हुए सम्मानित
​रड़ावास, 26 जनवरी 2026: स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रड़ावास में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह अपूर्व उत्साह और राष्ट्रभक्ति के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जहाँ एक ओर देशभक्ति की बयार बही, वहीं दूसरी ओर विद्यालय परिवार की उपलब्धियों को भी सराहा गया।
​उपखण्ड अधिकारी द्वारा सम्मान:
इस अवसर पर गौरव का क्षण तब आया जब उपखण्ड अधिकारी महोदय द्वारा विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री यशपाल सिंह कुंपावत को विद्यालय विकास में भामाशाहों को प्रेरित करने के लिए ‘भामाशाह प्रेरक’ के रूप में सम्मानित किया गया। इसी क्रम में, पंचायत शिक्षक श्री महेंद्र माली को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर निर्वाचन कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु उपखण्ड स्तर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इन सम्मानों से समूचे विद्यालय स्टाफ और ग्रामीणों में हर्ष की लहर दौड़ गई।
​समारोह की झलकियां:
इससे पूर्व मुख्य अतिथि श्री सोहनलाल जैन एवं श्री मोहनलाल जैन ने ध्वजारोहण किया। विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षा उपनिदेशक श्री शंकर सिंह जी उदावत ने अपने संबोधन में कहा कि समर्पित शिक्षक ही समाज और लोकतंत्र की रीढ़ हैं।” मुख्य अतिथि श्री सोहनलाल जी ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण का संकल्प दिलाया।
​शारीरिक शिक्षिका श्रीमती पूनम शर्मा के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने आकर्षक मार्च पास्ट किया। समारोह में प्रशासक श्रीमती संपत कंवर, श्री गिरिराज सिंह, समाजसेवी श्री मोतीलाल जी व्यास, श्री रामचंद्र मेवाड़ा,श्री गंगाराम जी सिरवी, श्री चिमनाराम जी सिरवी, श्री महेंद्र शर्मा, श्री जीवाराम जी चौधरी, श्री जयदेव जी चारण एवं श्री रूपाराम सहित कई गणमान्य नागरिक साक्षी बने।
​विद्यालय परिवार की सहभागिता:
आयोजन को सफल बनाने में प्राध्यापक श्री रघुनाथ चंद्र मालवीय, श्री जगदीश प्रसाद, श्री आलोक सिंह, श्रीमती नीता यादव, श्रीमती प्रभा जोशी, श्रीमती सुनीता चौधरी, श्रीमती कैलाश कंवर, श्री रामलाल, श्री भुवनेश, श्री हर्षित, श्री गंगासिंह, श्री महेंद्र, श्री हरीश, श्री कुलदीप, श्री गोविंद सेन एवं श्री आशाराम का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन मेधावी छात्रों के पुरस्कार वितरण एवं मिष्ठान वितरण के साथ हुआ।

Back to top button
error: Content is protected !!