
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद
पंकज कथूरिया बहादराबाद हरिद्वार
(उत्तराखंड)

हरिद्वार। उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार संगठन का रजत जयंती समारोह हरिद्वार प्रेस क्लब के सभागार में अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में संगठनों से जुड़े पत्रकार एवं समाजसेवी लोग मौजूद रहे।
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मां शारदा की स्तुति एवं स्वागत गान के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध कथावाचक रविदेव शास्त्री ने की। मुख्य अतिथि के रूप में रानीपुर विधायक आदेश चौहान तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अरुण शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रजनीकांत शुक्ला ने किया।
समारोह के प्रारंभ में जिलाध्यक्ष संजय आर्य ने संगठन की 25 वर्षो की यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संगठन ने सदैव जमीनी स्तर पर काम करने वाले पत्रकारों की आवाज को बुलंद किया है। उन्होंने सभी अतिथियों, पत्रकार साथियों और गणमान्य नागरिकों का स्वागत किया।
विशिष्ट अतिथि एवं संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अरुण शर्मा ने अपने संबोधन में संगठन के 25 वर्षों के संघर्ष, उपलब्धियों और पत्रकार हितों के लिए किए गए आंदोलनों की जानकारी दी। उन्होंने पत्रकारों से मानकों और मर्यादाओं में रहते हुए निर्भीक और ईमानदार पत्रकारिता करने की बात कहीं।
समारोह में पहुंचे रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं और समाज को दिशा देने में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। साथ ही कहा कि हम राजनेताओं से भी ज्यादा जिम्मेदारी पत्रकारों की है जो समय समय पर हमारी कमियों को उजागर कर हमें भी सचेत करते हैं।
उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य का गठन संभव हो पाया। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य में हो रहे विकास कार्यों की भी सराहना की।
स्वास्थ्य कारणों से कार्यक्रम में ना पहुंचने वालों में पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी एवं प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु शंकर करौरी महादेव ने अपने अपने भेजे ऑडियो संदेश के माध्यम से पत्रकारों की भूमिका की सराहना करते हुए श्रमजीवी संगठन को उनकी रजत जयंती की शुभकामनाएं दी। प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने सभी अतिथियों, पत्रकारों एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह समारोह पत्रकारिता के मूल्यों को सशक्त करने वाला रहा।
समारोह के अध्यक्ष रविदेव शास्त्री ने कहा कि बदलते समय में पत्रकारिता के सामने कई तरह की चुनौतियां हैं, लेकिन श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने सदैव सामाजिक सरोकारों को प्राथमिकता देते हुए अपने दायित्व का निर्वहन किया है। उन्होंने पत्रकारों द्वारा समाज के लिए किए जा रहे योगदान की सराहना करते हुए संगठन को अपनी शुभकामनाएं दीं।







