A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

अरब सागर में चल रहा था बड़ा ‘खेल’, मछली पकड़ने वाली नाव से निकला ‘खजाना’

मायानगरी मुंबई के तट के पास अरब सागर में भारतीय तटरक्षक बल को बड़ी सफलता मिली है. मछली पकड़ने वाली एक नाव से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की गई. भारतीय तटरक्षक बल के विशेष अभियान में उस नाव से 11 लाख 46 हजार रुपये बरामद किये गये. मछली पकड़ने वाली नाव को बुधवार सुबह मुंबई लाया गया। तटरक्षक बल को गुप्त सूत्रों से पहले ही इसकी सूचना मिल गई थी। इसी तरह, तटरक्षक दल ने राजस्व खुफिया निदेशालय, सीमा शुल्क और महाराष्ट्र पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान चलाया। उस ऑपरेशन में इतनी बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की गई थी.

नाव को मुंबई तट से लगभग 83 समुद्री मील उत्तर-पश्चिम में रोका गया। प्रारंभिक तौर पर संदेह है कि यह पैसा डीजल तस्करी से जुड़ा है। 15 अप्रैल को कोस्ट गार्ड के उस विशेष अभियान में बीच समुद्र में नाव को जब्त कर लिया गया था. मछली पकड़ने वाली उस नाव में पांच लोग सवार थे. शुरुआती जांच में पता चला है कि नाव 14 अप्रैल को मांडबा बंदरगाह से रवाना हुई थी. नाव पर डीजल रखने की भी विशेष व्यवस्था की गई थी.

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!