
लालगंज रायबरेली -लालगंज उद्योग व्यापार मंडल की ओर से विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह व सम्मान समारोह का भव्य आयोजन श्री फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती सुधा द्विवेदी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मुरारका ने व्यापारियों व व्यवसायियों को यथासंभव हर सहयोग प्रदान करने की वचनबद्धता दोहराई। समारोह का आगाज एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए शिष्टवत भेंट की। विभिन्न मनोरंजन कार्यक्रमो में फाग के आयोजन के साथ ही आर्केस्ट्रा कंपनी ने अपनी संगीतमय लहर से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तत्पश्चात विशिष्ट अतिथियों व पत्रकारों को सम्मानित करते हुए श्री फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती सुधा द्विवेदी ने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग की सेवा ही उनका जीवन आधार बन गया है।







