A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

SSC फैसले के बाद अभिजीत गंगोपाध्याय का राज्य सरकार पर हमला, ‘मुझमें ताकत होती तो गिरा देता’

हाई कोर्ट ने एसएससी भ्रष्टाचार मामले में 2016 के पैनल के फैसले को रद्द कर दिया. वहीं इसके मद्देनजर पूर्व जज और बीजेपी उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. पूर्व न्यायाधीश ने भ्रष्टाचार को लेकर राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया.

अभिजीत गंगोपाध्याय ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग की. अभिजीत ने कहा, ‘आज हाई कोर्ट ने उचित फैसला सुनाया है. मैं भारतीय न्यायपालिका को नमन करता हूं।’ ये न्यायपालिका इतनी पवित्र है… यहां हमेशा एक या दो कुलांगार होते हैं, ये न्यायपालिका भारत के नागरिकों के हित में काम करती है। मुझे बहुत गर्व है, मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मैंने एक न्यायाधीश के रूप में कुछ समय तक इस न्यायपालिका का हिस्सा बनकर काम किया।’

अभिजीत गंगोपाध्याय ने शिकायत की, ‘योग्य उम्मीदवारों को मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी ने धोखा दिया। इन योग्य उम्मीदवारों में हिंदू और मुस्लिम दोनों शामिल हैं। हिंदू-मुस्लिम दोनों पार्टियों को ममता बनर्जी का पूर्ण बहिष्कार करना चाहिए.’ अभिजीत ने यह भी कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि बेशर्म सरकार आज इस्तीफा दे देगी.

 

Back to top button
error: Content is protected !!