बड़वारा न्यूज
*अम्बेडकर चौक बड़वारा में हर्षोल्लास से मनाई गई अम्बेडकर जयंती।
विश्व रत्न भारतीय संविधान के जनक पीड़ित शोषित वंचित समाज के मसीहा बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती बड़वारा नगर में स्थित अंबेडकर चौक में बड़े ही धूमधाम व गरिमामय माहौल में हर्षोल्लाष के साथ मनाई गई इस अवसर पर सबसे पहले बड़ी संख्या में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के अनुयाई बाबा साहेब की तस्वीर के पास एकत्रित हुए यहां पर सभी वर्ग समुदाय के लोगों के द्वारा बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बाबा साहेब के अनुयायियों ने मोम बत्ती जलाकर केक काटकर गरिमामय माहौल में बाबा साहेब की जयंती मनाई। सभी मौजूद जनों को केक व मीठा खिलाकर मुँह मीठा किया गया। बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 134 वीं जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प हार अर्पित करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब हमारा देश आजाद हुआ था तो संविधान का मसौदा तैयार करने की जिम्मेदारी बाबा साहेब को ही सौंपी गई थी। कंधीलाल अहिरवार ने बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए कहा की बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार होने से लेकर दलित वर्गों के लिए समानता और सामाजिक न्याय के लिए जीवन पर्यंत लड़ाई लड़ते रहे हैं कंधी लाल अहिरवार ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को दलित वर्ग का मसीहा बताते हुए कहा कि समाज में समानता लाने के लिए उन्हें भारत का प्रथम कानून मंत्री बनाया गया उनके महान व्यक्तित्व के कारण आज देश के सभी जिलों ब्लॉकों में उनकी तस्वीर देखने को मिलती है उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता व दलितों के मसीहा बाबा साहेब को हम शत शत नमन करते हैं।*
ये रहे मौजूद बड़वारा
विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह,कंधी लाल अहिरवार, ओंकार सिंह (खली), चंद्रभान पटेल, नीरज अहिरवार, ऋषभ अहिरवार, संत कुमार सूर्यवंशी, अमित कुमार चौधरी, शैलेंद्र अहिरवार ,नीलेंद्र अहिरवार एवं गणमान्य जन मौजूद रहे।
बसैडीह ठिठुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस सीतापुर। जनपद सीतापुर की तहसील सिधौली अंतर्गत विकास खंड कसमंडा व थाना कमलापुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत बसैडीह के ग्राम ठिठुरा स्थित बाबा श्री दीनानाथ स्मारक विद्यालय में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास व गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक एवं पूर्व सैनिक श्रीपाल जी द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राएं, अभिभावक, ग्रामवासी तथा शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्हें उपस्थित लोगों ने सराहा।
27/01/2026
सहारनपुर। जनपद में नशे के खिलाफ चल रहे व्यापक अभियान “ऑपरेशन सवेरा –थाना गंगोह पुलिस को एक बड़ी सफलता
27/01/2026
मेरठ में इंसानियत की मिसाल: बच्चे के नाले में गिरने की सूचना पर थानेदार अरुण मिश्रा खुद कूदे, देर तक चलती रही तलाश
27/01/2026
बुंदेलखंड हैंडलूम प्रदर्शनी मेला का भव्य शुभारंभ
27/01/2026
कर्तव्यपथावर महाराष्ट्र संस्कृतीचा जयघोष; ‘गणेशोत्सव’ चित्ररथाने वेधले जगाचे लक्ष
27/01/2026
सेंट्रल एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल मैहर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77 वा गणतंत्र दिवस
27/01/2026
नवीन जल संसोधन संयंत्र परिसर मे नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया
27/01/2026
चंद्रपुर नगर निगम में सत्ता गठन को लेकर तनाव, मुनगंटीवार देवेंद्र फडणवीस से मिलेंगे
27/01/2026
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शाहाबाद में नहीं मनाया गया गणतंत्र दिवस दरवाजों पर लटके मिले ताले, शिक्षकों की मनमानी पर प्रशासन मौन
27/01/2026
गणतंत्र दिवस का मंच बना अखाड़ा? मुखर्जी ग्राउंड में मार्टिनेट स्कूल के टीचर और अधिकारियों में बहस
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!