
*Apollo Tyres* बना टीम इंडिया का नया जर्सी स्पॉन्सर !
*Apollo देगा Dream11 से ज्यादा पैसे 2027 तक रहेगा साथ l भारतीय क्रिकेट टीम का जर्सी स्पॉन्सर कौन होगा, इसे लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। अपोलो टायर्स अब आधिकारिक तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम का नया जर्सी स्पॉन्सर बन गया है। Apollo Tyres BCCI को हर मैच के लिए 4.5 करोड़ रुपये देने का ऑफर दिया। Dream11 द्वारा दिए जा रहे 4 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. यह नया करार 2027 तक चलेगा।