A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे
Trending

आयुष्मान से डायलिसिस इलाज की सुविधा बंद , परेशान मरीज पहुंचे कलेक्ट्रेट 

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

आयुष्मान से डायलिसिस इलाज की सुविधा बंद , परेशान मरीज पहुंचे कलेक्ट्रेट

 

 

 

आम आदमी के उपचार को लेकर चलाई गई आयुष्मान कार्ड योजना जिले में दम तोड़ रही है । भुगतान न होने के चलते बड़े बजट का उपचार यानी डायलिसिस की सुविधा लगभग निजी अस्पतालों में बंद हो गई है । इसी से परेशान मरीज व उनके परिजन बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और आयुष्मान के तहत उपचार मुहैया कराने का अनुरोध अधिकारियों से किया । जिले में 55 निजी अस्पताल ऐसे हैं , जिनमें आयुष्मान की सुविधा उपलब्ध है । इनमें से तीन निजी अस्पताल ऐसे हैं , जिनमें डायलिसिस की सुविधा है । बाकी सरकारी स्तर पर जेएन मेडिकल कॉलेज व दीनदयाल संयुक्त अस्पताल में भी ये सुविधा है । मगर , दीनदयाल अस्पतला में नेफ्रॉलोजिस्ट न होने के कारण लोग निजी अस्पताल पहुंचने को मजबूर हैं । जिले में हर दिन डायलिसिस के 150 से 200 मरीज आते हैं । जिले का आयुष्मान उपचार देने वाले निजी अस्पतालों का 18 करोड़ रुपये पिछले करीब छह माह से लंबित है । इसके चलते अब अस्पतालों ने डायलिसिस देने से भी इन्कार कर दिया है । बुधवार को करीब 12 मरीज व उनके परिजन कलेक्ट्रेट पहुंचे । कहा कि मिथराज अस्पताल में उनकी साप्ताहिक या सप्ताह में दो बार डायलिसिस होती आई है । मगर अस्पताल का भुगतान न होने के कारण वहां अब सेवाएं नहीं मिल रही हैं । अस्पताल के नोटिस बोर्ड पर आयुष्मान संबंधी सेवाएं न होने संबंधी नोट चस्पा कर दिया गया है । ऐसे में उनको परेशानी

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!