A2Z सभी खबर सभी जिले कीअलीगढ़उत्तर प्रदेश
Trending

04 जुलाई को मंगलायतन विवि का 10 दीक्षांत समारोह

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

04 जुलाई को मंगलायतन विवि का 10 दीक्षांत समारोह

मंगलायतन विश्वविद्यालय दसवां दीक्षांत समारोह चार जुलाई को आयोजित होने जा रहा है । इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल ( डा . ) विजय कुमार सिंह शिरकत करेंगे । इसके अलावा विवि के कुलाधिपति , शिक्षाविद अच्युतानंद मिश्र , चेयरमैन हेमंत गोयल , स्वामी ऋषिराज महाराज भी शामिल होंगे । यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम विश्वविद्यालय के विकास और छात्रों की उपलब्धियों का उत्सव होगा । समारोह में विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों से स्नातक एवं स्नातकोत्तर करने वाले विद्यार्थियों डिग्री प्रदान की जाएगी । यह दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के शिक्षाविदों और समाज के प्रति प्रतिबद्धता का भी प्रतिबिंब होगा । मंगलायतन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो . पीके दशोरा ने बताया कि दीक्षांत समारोह में 2218 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी । इनमें 11 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और 12 विद्यार्थियों को रजत पदक प्रदान किए जाएंगे । साथ ही 37 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि दी जाएगी । वहीं प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सात एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले आठ विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा । कुलपति ने बताया कि मंगलायतन विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति के पथ पर नई ऊंचाइयों को छू रहा है । हम उच्च कोटि की शिक्षा एवं विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए कृत संकल्पित है ।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!