A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशलाइफस्टाइल
Trending

सामान्य तबादले के निर्देश न जारी होने से शिक्षक निराश

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

सामान्य तबादले के निर्देश न जारी होने से शिक्षक निराश

 

शासन ने हर विभाग में 30 जून तक आवश्यक तबादले करने के निर्देश दिए हैं । इसके तहत विभाग अपने स्तर से तबादले की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं । किंतु बेसिक शिक्षा विभाग में अभी . तक तबादला नीति व निर्देश नहीं जारी किए गए हैं । इससे बेसिक विद्यालयों के शिक्षक निराश हैं । हालांकि विभागीय सूत्रों के अनुसार इस बार सामान्य तबादले की उम्मीद नहीं है । बेसिक शिक्षा विभाग ने लंबे समय बाद पिछले साल शिक्षकों के सामान्य तबादले किए थे । इसमें 16,614 से ज्यादा शिक्षकों के तबादले हुए थे वहीं , जनवरी 2024 में 20 हजार शिक्षकों के जिले के अंदर परस्पर तबादले हुए और हाल ही में एक से दूसरे जिले में 2,796 शिक्षकों के तबादले हुए । वहीं , अब जून खत्म होने में सिर्फ चार दिन बचे हैं लेकिन विभाग ने अभी तक सामान्य तबादले को लेकर कोई निर्देश नहीं जारी किया है । शिक्षकों का कहना है कि वह काफी समय से इंतजार कर रहे हैं , पर विभाग ध्यान नहीं दे रहा है । जानकारी के अनुसार विभाग परस्पर तबादले के बाद । शिक्षकों के समायोजन ( जहां ज्यादा और जहां कम शिक्षक हैं ) का आदेश बुधवार को जारी कर दिया ।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!