Uncategorized

आगरा से पत्रकार प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत न्यूज लाइफ टीवी चैनल हाथरस की न्यूज सत्संग में हादसे भक्तों किस जिले मौत हाथरस

आगरा से पत्रकार प्रैस रिपोर्टर वन्दे भारत न्यूज लाइफ टीवी चैनल। हाथरस हादसे में 3 अन्य राज्यों में केश्रद्धालुओं की भी मृत्यु, योगी सरकार सभी को देगी मुआवजा, हादसे में 121 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि , मृतकों में 113 महिलाएं,6 बच्चे और 2 पुरुष शामिल हैं। मृतकों में यूपी के 17 जनपदों के कुल जिले 106 श्रद्धालु, यूपी के बहार 3 जनपदों के 6 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि हुई। यूपी के बहार के हरियाणा के 4 और मध्य प्रदेश व राजस्थान के एक-एक श्रद्धालु की हुई मृत्यु हुई। हाथरस/लखनऊ, 3 जुलाई 2024 । मंगलवार को हाथरस में हुए हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं में उत्तर प्रदेश के साथ-साथ 3 अन्य राज्यों के श्रद्धालु शामिल हैं। इनमें मध्य प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के श्रद्धालु शामिल हैं। वहीं प्रदेश के अंदर 17 जनपदों श्रद्वालुओं की मौत हुई है। इन सभी मृतकों के परिजनों को योगी सरकार सहायता राशि प्रदान करेंगी । जिला प्रशासन द्वारा जारी मृतकों की सूची में 6 मृतक अन्य राज्यों में से हैं। इनमें मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हरियाणा के पलवल से एक और फरीदाबाद से 3 श्रद्धालू, राजस्थान के डींग एक श्रद्धालु शामिल हैं। इसी तरह उत्तर प्रदेश के मृतकों में सर्वाधिक 22 श्रद्धालु हाथरस से है जबकि आगरा से 17 श्रद्धालु, अलीगढ़ से 15 श्रद्धालु, एटा से 10 श्रद्धालु कासगंज और मथुरा से 8-8 श्रद्धालु, बदायूं से 6 श्रद्धालु, शाहजहांपुर और बुलंदशहर से 5-5 ‌श्रध्दालु औरैया और संभल 2-2 श्रद्धालु, जबकि ललितपुर,फिरोजाबाद,पीलीभीत, लखीमपुर खीरी और उन्नाव से एक – एक श्रद्धालु की मौत हुई है। कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश से बाहर के 6 और उत्तर प्रदेश के 106 श्रद्धालुओं की मृत्यु की पुष्टि हुई है। कुल 121 में से अब तक 112 श्रद्धालुओं की शिनाख्त हुई है। इन 121 श्रद्धालु की मृतकों में से 113 महिलाऐं, से 5 बच्चे और 1बच्ची एवं 2 पुरुष शामिल हैं । प्रशासन की ओर से कंट्रोल रूम/ हेल्पलाइन नंबर 057722-42-43-45 भी जारी किया गया है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!