न्यूज चैनल : वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज
न्यूज रिपोर्टर : अमित ठाकुर ( रायसेन )
जिला : रायसेन (मध्यप्रदेश )
दिनाँक : 06/07/2024
रायसेन – जिले में शालाओं की स्थिति बदहाल, शिक्षकों में भी सामान्य ज्ञान की है बहुत कमी ।
आज वंदे भारत लाइव टीवी जिला संवाददाता
श्री अमित ठाकुर द्वारा जिला मुख्यालय से मात्र 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम रमासिया के प्राथमिक विद्यालय में पाया गया कि विद्यालय में पिछले कई दिनों से पंखे और लाइट बंद पड़े हुए हैं , बच्चों में शिक्षा का स्तर बहुत निम्न है ।
ग्रामीण जन , शाला में पदस्थ शिक्षकों की कार्यशैली से पूर्णतः असंतुष्ट है ।
साथ ही जब विद्यालय में पदस्थ प्राथमिक शिक्षिका श्रीमती संगीता चिरामन से प्रदेश के राज्यपाल का नाम पूछा गया तो उन्होंने राज्यपाल का नाम बताया – श्री नरेंद्र तोमर ।
हद तो तब हो गई जबकि इन मेडम को जिला शिक्षा अधिकारी का नाम भी स्पष्ट रूप से नहीं पता था ।
जब शासन से वेतन के रूप में मोटी रकम लेने वाले इन शिक्षकों के ज्ञान का यह स्तर है तो ग्रामीण बच्चों से क्या अपेक्षा की जा सकती है ??
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज देखने के लिए मेरे यूट्यूब चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/@amitthakurnewschannel?si=HfUdd7ld09FJ_RiU
Email : iamamit38@gmail.com
Contact number: 9893837900
🙏🙏 धन्यवाद 🙏🙏