A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़महासमुंद

ब्लाक स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव में सांसद और विधायक ने की शिरकत 

ब्लाक स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव में सांसद और विधायक ने की शिरकत

महासमुन्द : छत्तीसगढ़ शासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग के जारी दिशा – निर्देशों के परिपालन में विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव – 2024 का आयोजन शास. कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय तोरेसिंहा के प्रांगण में किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि  सांसद महासमुंद लोकसभा  रूप कुमारी चौधरी, अध्यक्षता विधायक सरायपाली  चातुरी नंद, विशिष्ट अतिथियों में पूर्व विधायक द्वय त्रिलोचन पटेल  एवं रामलाल चौहान, जिलाध्यक्ष भाजपा महासमुंद संजय शर्मा,  भाजपा नेता ओमप्रकाश चौधरी, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत  छत्तरसिंह नायक, अध्यक्ष जनपद पंचायत सरायपाली  कुमारी भास्कर के साथ  एसडीएम सरायपाली ओंकारेश्वर सिंह, तहसीलदार जुगल किशोर पटेल की विशेष उपस्थिति रही।
इस दौरान शिक्षा विभाग के संचालित योजनाओं में प्रधानमंत्री पोषण आहार, मुख्यमंत्री छ. ग. शासन द्वारा प्रेरित नेवता भोज, नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक, गणवेश, राज्य छात्रवृत्ति योजना, सरस्वती सायकल वितरण आदि की जानकारी, राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति योजना (एन एम एम एस ई), सहित शिक्षा के अधिकार अधिनियम अंतर्गत आयु वर्ग 6 से 14 के बालक – बालिकाओं के नि:शुल्क पढ़ाई एवं नवप्रवेशी विद्यार्थियों की संख्या जो कि कक्षा 1 ली, 6 वीं एवं 9 वीं के निर्धारित लक्ष्य में 95 प्रतिशत की लक्ष्य प्राप्ति, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा के बोर्ड परीक्षाओं में प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले होनहार प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के नाम, संख्या व प्रावीण्य सूची में स्थान की जानकारी, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप बालवाड़ी शिक्षा, नवाचार युक्त पर्यावरण की सुरक्षा एवं वृक्षारोपण अभियान को संपोषित करने के उद्देश्य में विकास खण्ड सरायपाली के शास. प्राथ. विद्या. कसडोल के शिक्षकों द्वारा निर्मित सीड बॉल निर्माण (संख्या 1.20 लाख) की जानकारी, राज्यपाल शिक्षक सम्मान से सम्मानित डॉ. अनिल प्रधान (2022) व्याख्याता, तोरेसिंहा, शैलेन्द्र कुमार नायक (2023 के लिए चयनित) व्याख्याता, शास. हायर सेक. स्कूल केना आदि विषयों का उल्लेख अपने प्रतिवेदन में बीईओ प्रकाशचंद मांझी ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मान. सांसद, महासमुंद लोकसभा, श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने अपने स्नेह पूरित उद्बोधन में कहा कि पूर्व में यह कहावत थी कि “पढ़ोगे – लिखोगे बनोगे नवाब और खेलोगे – कूदोगे तो होगें खराब ” परंतु वर्तमान पीढ़ी आज दोनों क्षेत्रों में अपना परचम फहराने में सफल है, इसलिए पूरे समर्पित मन से पढ़ाई में लगे रहें और अपने लक्ष्य को साधें। इस अवसर पर सांसद जी ने मान. मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन श्री विष्णुदेव साय जी के संदेश पत्र का वाचन भी किया। अंत में सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम के अध्यक्ष विधायक सरायपाली विधानसभा श्रीमती चातुरी नंद ने कहा कि मूलभूत सुविधाओं के साथ जीवन की अनिवार्य आवश्यकताओं में शिक्षा सर्वोपरि है, अत: अपने सपनों को साकार करने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर कार्य करें। विशिष्ट अतिथियों में मान. अध्यक्ष जपं. सरायपाली श्रीमती कुमारी भास्कर ने अपने उद्बोधन में सभी को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सभी बच्चे अपने भविष्य निर्माण के लिए कठोर परिश्रम के साथ सफल बनें।
मंचस्थ समस्त अतिथियों एवं अधिकारियों द्वारा नवप्रवेशी विद्यार्थियों का अभिनंदन तिलक लगाकर, मिष्ठान्न में लड्डू खिलाकर सभी को नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक एवं गणवेश, कलम भेंटकर कर किया गया। इस अवसर पर नवोदय विद्यालय परीक्षा में चयनित विद्यार्थी, राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में उत्तीर्ण बालिकाओं का भी सम्मान किया गया। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में कक्षा बारहवीं में छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कु. महक अग्रवाल, इवास सरायपाली, दसवीं बोर्ड में 1. कु. दिव्या अग्रवाल, सप्तम् स्थान 2. कु. रिया साहू, नवम् स्थान 3. कु. डेनिशा प्रधान, नवम् स्थान को विशेष उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में नेवता भोज देने वाले दानदाताओं  घनश्याम चौधरी, शा. प्रा. शा. अक्षय कर,  गोकुल प्रधान
का मंचस्थ अतिथियों ने अभिनंदन करते हुए सम्मानित किया। सभी अतिथियों को सीड – बॉल का वितरण किया गया।
इस आयोजन में विद्यार्थियों ने मां सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, छत्तीसगढ़ राज्य गीत के साथ – साथ संदेश एवं शिक्षा विभाग के योजनाओं को प्रदर्शित करता हुआ नृत्य स्कूल चलें हम प्रस्तुत किया, जिसने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन बीआरसीसी सरायपाली सतीश स्वरूप पटेल ने किया। मंच संचालक का दायित्व निर्वहन शैलेन्द्र कुमार नायक, व्याख्याता केना एवं राजाराम पटेल, प्रधान पाठक, सिरपुर ने संयुक्त रूप से किया। नवाचार युक्त शिक्षा के प्रदर्शनी में जादू का पिटारा लेकर प्रधान पाठक अंजू पटेल, शीला विश्वास, अनिता प्रधान, योगेश साहू के साथ सहयोगी शिक्षकों की टीम की विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के सहायक बीईओ देवनारायण दीवान, प्राचार्य सी. एल. पुहूप, प्रधान पाठक चंद्रहास पात्र, बालमुकुंद साहू, व्याख्याता किशोर रथ, समन्वयक गण लालभूषण पाढ़ी, भोलानाथ नायक, अनिल पटेल, नेहरू चौधरी राजेश पटेल, किशोर पटेल, ऋषि प्रधान, घनश्याम दास, कैलाश चंद्र पटेल, देवानंद नायक, नरेश नायक, गिरधारी पटेल, दुष्यंत पटेल आदि समस्त संकुल समन्वयक की सक्रिय सहभागिता रही।

Vande Bharat Live Tv News
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!