विदिशा – लायंस क्लव विदिशा इकाई सामाजिक कार्यों मे बढ़ चढ़कर सामाजिक कार्यों को सम्पन्नकर रहा है जिससे क्षेत्र के लोगो को लाभ मिल रहा लायंस अरुण सोनी के नेतृत्व मे सामाजिक कार्य किये जा रहे है लायंस क्लब विदिशा लगातार विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवा गतिविधियों को जारी रखे हुए हैं। चाहे वह पर्यावरण का क्षेत्र हो, स्वास्थ्य का क्षेत्र हो, बच्चों की करियर का क्षेत्र हो, भूखे निर्धन गरीब लोगों को खाने खिलाने की बात हो, ठंड में गरीबों को गर्म कपड़े बांटने की बात हो, वृक्षारोपण की बात हो, नशा मुक्ति शराबबंदी का क्षेत्र हो, बच्चों को संस्कार देने की बात हो, डायबिटीज का परीक्षण हो, स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता का क्षेत्र ऐसे ही कई प्रकल्पों में लायंस क्लब विदिशा निरंतर पीडि़त मानव की मदद करने में सेवारत है। इसी क्रम में लायंस क्लब विदिशा ने अपने क्लब सचिव लायन अभय राज पचौरी का जन्म दिवस रक्तदान शिविर का आयोजन कर मनाया। क्लब सचिव ने अपना रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। लायंस साथियों सहित 21 लोगों ने रक्तदान किया। इस शिविर में डॉक्टर पवन सोनी सहित स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। जिसके लिए अध्यक्ष जी ने उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी, पूर्व अध्यक्ष लायन डॉक्टर रवि साहू, सचिव लायन अभय राज पचौरी, सचिव धर्म पत्नी लायन अनामिका पचौरी, लायन के सी प्रजापति, लायन घनश्याम स्वर्णकार, लायन अमित सनस, कृष्णा बाई सरपंच पति विनेश मालवीय आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन लायन डॉक्टर रवि साहू एवं आभार व्यक्त लायन के सी प्रजापति ने किया। कार्यक्रम के उपरांत सभी को कॉफी पिलाई गई।
2,510 1 minute read