राकेश सोनी सीधी मध्यप्रदेश
*जिला पंचायत अध्यक्ष की उपस्थिति में विजय दिवस के अवसर पर सीधी पुलिस के पुलिस बैंड द्वारा पूजा पार्क में दी गई संगीतमई धुनों पर प्रस्तुति।* विजय दिवस के उपलक्ष्य पर सीधी पुलिस के पुलिस बैंड द्वारा पूजा पार्क में संगीतमई धुनों पर प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा गीत के धुन से बैंड का प्रदर्शन प्रारंभ किया गया तथा राष्ट्रगान धुन के साथ समापन किया गया इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू राम सिंह, पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रवींद्र वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी अनसुमंल मन राज, जनपद पंचायत अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीधी मिनी अग्रवाल, रक्षित निरीक्षक वीरेंद्र कुमरे, नगर पालिका वार्डों के पार्षद, सांसद प्रतिनिधि विधायक प्रतिनिधि सहित गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधु एवं पुलिस व प्रशासन के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। मंच का संचालन एवं कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत रक्षित निरीक्षक वीरेंद्र कुमरे द्वारा किया गया एवं आभार उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी के द्वारा किया गया।