प्रेस नोट
नागपूर शहर प्रतिनिधि
(जय पत्रकार. पत्रकार एकता जिंदाबाद) धड़क मोर्चा.
नागपुर विधानसभा पर पत्रकारों का मोर्चा यशवंत स्टेडियम से निकलेगा 18 दिसंबर बुधवार सुबह 10:00 बजे नागपुर के विधानसभा पर धड़क मोर्चा.वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन महाराष्ट्र नागपुर की ओर से पत्रकारों पर हो रहे हैं अत्याचार पत्रकारों पर झूठे आरोप बिना जांच fir निष्पक्ष जांच की मांग पत्रकारों के परिवार को उपचार हेतु शासकीय अस्पताल में अलग से वार्ड देने पत्रकारों का खुद का आमदार विभाग हो अन्य मांगों को लेकर नागपुर के विधानसभा पर पत्रकारों का धड़क मोर्चा 18 दिसंबर 2024 बुधवार सुबह 10:00 बजे यशवंत स्टेडियम से निकलेगा आप सभी पत्रकारों से निवेदन है कि पत्रकारों का साथ दें एक बनकर रहे
पत्रकारों को सूचित किया जाता है बुधवार सुबह 10:00 बजे नागपुर के यशवंत स्टेडियम से जीरो माइल तक पत्रकारों के हित के लिए धड़क मोर्चा निकाला जा रहा है डिजिटल मीडिया सोशल मीडिया प्रिंट मीडिया सभी पत्रकारों से निवेदन है कि वह इस मोर्चा में शामिल रहे पत्रकार भाइयों का साथ दे 🙏 वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन महाराष्ट्र अध्यक्ष निशांत भाई.+919423641039
वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन महाराष्ट्र उपाध्यक्ष रियाज़ शेख.09595919024 नागपुर महा.
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज नागपुर
सम्पादक
दिल्ली क्राईम प्रेस, नागपुर
विज्ञापन सहयोगी
प्लॉट नं.18/19, फ्लैट नं.201, हार्मनी एम्पोराईज पायल पल्लवी सोसायटी न्यू मनीष नगर सोमलवाडा नागपूर -440015, सम्पर्क नं:- ९४२२४२८११०/९१४६०९५५३६