सहारनपुर: अवैध शस्त्र और गौकशी से जुड़ी सामग्री को किया गया नष्ट
सहारनपुर।
जिलाधिकारी मनीष बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के दिशा-निर्देशों के तहत थाना देहात कोतवाली पुलिस ने अवैध शस्त्र अधिनियम और गौकशी से जुड़े 5 मुकदमों में बरामद सामग्रियों को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद नष्ट कर दिया।
इस कार्यवाही का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक ने किया, जबकि क्षेत्राधिकारी द्वितीय मुनीष चंद, तहसीलदार सदर अमित कुमार, और सहायक अभियोजन अधिकारी श्रीमती नीशा गुप्ता की देखरेख में यह कार्रवाई संपन्न हुई।
क्या किया गया नष्ट?
- पांच मुकदमों में जब्त अवैध चाकू: सभी चाकुओं को तुड़वाकर नष्ट किया गया।
- गौकशी से संबंधित रस्सी: इसे गहरे गड्ढे में दफन किया गया।
जमींदोज करने की प्रक्रिया:
थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी ने न्यायालय के आदेश प्राप्त होते ही जेसीबी मशीन की सहायता से थाना परिसर के पास खाली जमीन पर गड्ढा खुदवाकर इन सामग्रियों को नष्ट किया। इस कार्यवाही में सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया गया।
अधिकारियों की मौजूदगी:
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी द्वितीय मुनीष चंद, तहसीलदार अमित कुमार, सहायक अभियोजन अधिकारी श्रीमती नीशा गुप्ता, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील कुमार शर्मा और एचएम अमित पाल भी उपस्थित रहे।
प्रशासनिक संदेश:
जिलाधिकारी और एसएसपी ने इस कार्रवाई को यह सुनिश्चित करने का प्रयास बताया कि अवैध शस्त्र और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर सख्त नियंत्रण रखा जाए।
(संपर्क करें: एलिक सिंह, संपादक, वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़।
📞 8217554083, खबर, विज्ञप्ति, सूचना और विज्ञापन के लिए।)