पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर का आरोप, पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
लखीमपुर खीरी
जिले के थाना पसगवां क्षेत्र की बरबर चौकी और थाना मैगलगंज की औरंगाबाद पुलिस चौकी के खिलाफ फर्जी एनकाउंटर की साजिश का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक खीरी को शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है।
शिकायतकर्ता इरफान, निवासी औरंगाबाद, थाना मैगलगंज ने आरोप लगाया कि उसके भाई फरमान, जो एक पैर से विकलांग हैं, को पुलिस लगातार परेशान कर रही है। फरमान के साथ पुलिस ने न केवल दुर्व्यवहार किया बल्कि फर्जी मामले में फंसाने के लिए थर्ड डिग्री का भी इस्तेमाल किया।
पीड़ित को गंभीर चोटें, जान से मारने की धमकी
पीड़ित फरमान ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे उसके शरीर पर कई गंभीर चोटें आईं। आरोप है कि पुलिस ने उसे डराने के लिए टांगों के बीच गोली चलाने की कोशिश भी की। किसी तरह फरमान ने भागकर अपनी जान बचाई।
जनता में चर्चा का विषय
बरबर चौकी और औरंगाबाद चौकी प्रभारियों की इस कथित हरकत को लेकर स्थानीय लोगों में रोष है। लोगों का कहना है कि फर्जी एनकाउंटर की कोशिशें कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं।
उच्च अधिकारियों से न्याय की उम्मीद
पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक खीरी से इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। फरमान का कहना है कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे उच्च न्यायालय तक जाने को मजबूर होंगे।
जांच की मांग
शिकायत पर एसपी खीरी ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
संपर्क करें:
एलिक सिंह
संपादक, वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
📞 8217554083
(खबर, विज्ञप्ति, सूचना और विज्ञापन के लिए संपर्क करें।)