चंदौली बलुआ थाना क्षेत्र में कंपनी संचालक से लूट का हुआ खुलासा, छिनैती के बाद तमिलनाडु भाग गए थे बदमाश, एक गिरफ्तार
चन्दौली एक कंपनी के संचालक से हुई लूट की घटना का बलुआ थाने की पुलिस ने सोमवार को खुलासा किया। घटना में शामिल एक अभियुक्त को मजिदहा प्राथमिक विद्यालय के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से छिनैती के 4760 रुपये व एक मोबाइल फोन बरामद किया।इसके बाद पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
9 अक्टूबर 2024 को मुकेश कुमार सिंह यादव निवासी ग्राम नगसर जनपद गाजीपुर सत्या माइक्रो कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा थाना बलुआ पर तहरीर दी गई थी कि वह लोलपुर, पहाड़पुर, नादी, मोहम्मदपुर से रुपए का कलेक्शन करके पहाड़पुर वापस जा रहा था। चहनिया सैदपुर हाईवे से उतरकर फुलवरिया के पास दो व्यक्ति बाइक से आये और असलहा दिखाकर कलेक्शन का पैसा 34 हजार170 रुपये व मोबाइल छीनकर भाग गए गये। पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।
इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि घटना में शामिल अभियुक्त अमित यादव निवासी चक गुरेरा थाना बलुआ को मजिदहा प्राथमिक विद्यालय के पास से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह यह जानता था कि कलेक्शन करने वाले व्यक्ति काफी रुपये लेकर आता जाता रहता है।
बताया कि वह गाड़ी चला रहा था उसके पीछे हेलमेट लगाकर उसका दूसरा साथी बैठा था। फिर एक दिन बाद गिरफ्तारी के डर से तमिलनाडु भाग गए थे। पुलिस के अनुसार दूसरा अभियुक्त अभी फरार है। उसे भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।