
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के आदेशानुसार दिनांक 13.12.2024 से अत्यधिक सर्दी होने के कारण कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में डायल 112 ईकाई द्वारा एक नई सुविधा की शुरूआत की गयी है जिसमें कोई व्यक्ति स्वयं कॉल करता है या किसी से कॉल करवाता है तो उस जरूरतमंद को डायल 112 पीआरवी गाडी द्वारा उन्हें नजदीकी रैन बसेरा तक लेकर जायेगी। इस अभियान के लगातार सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं, कन्ट्रोल रूम की सूचना के अनुसार तीन रातों में 50 से अधिक व्यक्तियों को अब तक रैन बसेरा तक पहुॅचाकर उनकी मदद की गयी है। आगे सर्दी के मौसम को देखते हुये यह अभियान जारी रहेगा।
उक्त के सम्बन्ध में डीसीपी यातायात/नोडल अधिकारी 112, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर श्री लखन सिंह यादव द्वारा दी गयी बाइट।