- बढ़नोमी बरनी ढकपुरा मार्ग पर एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने रौंदा
बदायूं बिल्सी : ये मामला थाना बिल्सी क्षेत्र का है बढनोमी व बरनी ढकपुरा मार्ग पर एक अज्ञात वाहन (पिकअप) ने एक बाइक सवार रामगोपाल पुत्र मक्खन सिंह उम्र 25 वर्षीय निवासी सिकंदर पुर टांडा बरेली पीछे से रौंदा जो कि बाइक सवार रामगोपाल बुरी तरह से घायल हो गया और अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया ।तभी सूचना मिलने पर मौके पर 112 नंबर पुलिस पहुंच गई घायल युवक को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्सी पहुंचाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत बताते हुए जिला अस्पताल को रेफर कर दिया इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई और पुलिस ने घायल युवक के परिजनों को जांच कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
2,505 Less than a minute