पेन्ड्रारोड-: बिलासपुर- कटनी रेलवे मार्ग पर उसलापुर रेलवे स्टेशन से लेकर छुलहा स्टेशन तक कुल 17 रेलवे स्टेशनोः के सामने एसईसीएल सीएसआर की सहायता से बनाए गए जन सुविधा केन्द्रों को प्रारंभ करने के लिए रेलवे के अधिकारी करमचारीगण तैयारी मे लग गए हैं। इन जनसुविधा केन्द्रों का उपयोग न केवल रेल यात्री अपितु अन्य लोग भी कर सकेंगे। एसईसीएल ने जन सुविधा केन्द्र बनाने के लिए रेल प्रशासन को सहायता राशि उपलब्ध करवाई थी। इनका निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। परंतु इनको अभी चालू नही किया गया। रेल प्रशासन अब इनको चालू करने की तैयारी कर रहा है। जिससे इन जनसुविधा केन्द्रों का उपयोग होता रहे और इनकी सुरक्षा व्यवस्था भी बनी रहे।रेल मंडल प्रशासन ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत यात्रियों और आम नागरिकों के लिए सुलभ एवं स्वच्छ प्रसाधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दपूम•रेलवे के उसलापुर रेलवे-स्टेशन से लेकर छुलहा स्टेशन तक सर्कुलेटिंग क्षेत्र मे स्थित 17 जन सुविधा केन्द्रों मे बेहतर साफ सफाई व्यवस्था कर दी है। यह जन सुविधा केन्द्र इस प्रकार है-: उसलापुर रेलवे-स्टेशन, घुटकू, कलमीटार, करगीरोड, सलकारोड, बेलगहना, टेंगनमाड़ा, खोंगसरा, भनवारटंक, खोडरी, सारबहरा, पेन्ड्रारोड , हर्री, वेंकटनगर, निगोरा, जैतहरी, एवं छुलहा रेलवे स्टेशनों के सामने यह जन सुविधा केन्द्र बनाए गए हैं। रेलवे प्रशासन के द्वारा यह कदम पर्यावरण संरक्षण एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य को ध्यान मे रखते हुए उठाया गया है।
2,501 Less than a minute