- गड़हनी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गडहनी अन्तर्गत गडहनी एवं सहंगी में डाॅक्टर मनन भक्त एवं बीसीएम प्रकाश कुमार रजक के नेतृत्व मे चलाये जा रहे आरआई सेसन साइट का निरीक्षण डब्ल्यूएचओ केन्द्रीय व राज्य स्तरीय टीम के द्वारा बुधवार को किया गया।निरीक्षण के दौरान सहंगी मुसहर टोली मे टीकाकरण मे हो रही औसतन कमी का जायजा लिया गया साथ ही बस्ती वालों को निरीक्षण टीम के द्वारा जागरूक किया गया।वहीं प्रखंड में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत चलाई जा रही विशेष टीकाकरण को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुनिल महेन्द्र कपूर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमे टीकाकरण से संबंधित अन्य कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की गई।वहीं निरीक्षण टीम के द्वारा वैक्सिंग का रख रखाव, कोल्डचेन, दवा का रख रखाव व वैक्सीन स्टॉक का जायजा लिया गया।केन्द्रीय टीम मे नरबू वांग चुंग, एवं निवेदिता मिश्रा बिहार रिजन से इंदु शेखर, एसआरटीएल डाॅ राजीव चन्द्रा, एसएमओ डाॅ आशीष कुमार सहित अन्य कई वरीय पदाधिकारी शामिल थे।
2,500