झाबुआमध्यप्रदेश

सारंगी क्षेत्र में रात्री में ताला तोड़ने वालो को डकेती की तैयारी करते अवेध कट्टे व हथियार के साथ किया गिरफ्तार,

चोरी की 05 मोटर साईकल सहित कुल 3,56,000/- रुपये का मश्रुका जप्त


अमित पाटीदार / सारंगी

पुलिस अधीक्षक झाबुआ महोदय श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा समस्त थाना प्रभारीयो को सक्रीय रात्री गश्त करने व लूट पाट व चोरी के सम्भावित क्षेत्रों पर सतत भ्रमण बनाए रखने हेतु तथा चोर व लूट के आरोपीगण को शीघ्र पकड़ कर सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं एस.डी.ओ.पी पेटलावद श्री सौरभ तोमर के मार्गदर्शन मे।
श्रीमान थाना प्रभारी महोदय पटेलावद के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी सारंगी द्वारा मुखबिर सूचना पर दिनांक-30.07.2024-31.07.2024 की रात्री में मांडन फाटा यात्री प्रतिक्षालय के पास से 04 आरोपीगण 1. बबलु पिता सान्तु उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम छायनपाडा 2. अभिषेक पिता प्रकाश डमर उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम छायनपाडा 3. महेश पिता कनीराम डामर उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम रैलापाडा मोहनपुरा 4. धर्मेन्द्र पिता गट्टु डोडियार उम्र 16 वर्ष निवासी ग्राम उण्डवा होना बताया को मय एक 12 बोर के देशी कट्टा मय एक जिंदा कारतूश , धारदार तलवार , धारदार धारिया व डण्डे के गिरफ्तार किया जो बम्बोरी पेट्रोपम्प को लूटने के लिये एकत्रित होकर डकेती की योजना बना रहे थे । एक आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भाग गया जिसकी तलाश की जा रही है । आरोपीगण के घटना में प्रयुक्त एक बिना नम्बर की पल्सर मोटर साईकल के साथ साथ पुर्व में पेटलावद क्षेत्र से चोरी की एक काले रंगी की पल्सर मोटर साईकल , एक होण्डा सीबी शाईन मोटर साईकल , एक एच.एफ.डीलक्स मोटर साईकल , एक टी.व्ही.एस. स्पार्ट मोटर साईकल को विधिवत जप्त किया गया । आरोपीगण के द्वारा गत रात्री में ताले तोड़ने की घटना तथा अन्य घटना करना स्वीकार किया है । आरोपगीण के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही कर अपराध क्रमांक 380/2024 धारा 310(4),310(5) बीएनएसएस व धारा 25ए,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया जिन्हे दिनांक-31.07.2024 को जेल भेजा गया है ।
जप्त सामाग्री— एक 12 बोर के देशी कट्टा मय एक जिंदा कारतूश , धारदार तलवार , धारदार धारिया व डण्डा तथा एक बिना नम्बर की पल्सर मोटर साईकल के साथ साथ पुर्व में पेटलावद क्षेत्र से चोरी की एक काले रंगी की पल्सर मोटर साईकल , एक होण्डा सीबी शाईन मोटर साईकल , एक एच.एफ.डीलक्स मोटर साईकल , एक टी.व्ही.एस. स्पार्ट मोटर साईकल कुल कीमती मश्रुका 3,56,000/-रुपये ।
सरहानीय कार्यः- उनि. ब्रिजेन्द्र छाबरिया चौकी प्रभारी सारंगी , सउनि सुरेन्द्र सिंह सिसोदिया ,प्र.आर. 481 भगत सोलंकी , प्र.आर.497 पवन चौहान ,आर. 366 कमल मीणा आर. 683 अजय चौहान ,आर.667 महिपाल का योगदान रहा ।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!