ट्रेन संचालन की मांग को लेकर पूरनपुर में हुई एक विशाल आम सभा। इसमें व्यापारी वर्ग के साथ सभी वर्ग के लोग जुटें।
पूरनपुर : बरेली से पीलीभीत होते हुए लखनऊ तक ट्रेनों के संचालन की मांग को लेकर पूरनपुर में एक विशाल आम सभा हुई। इसमें व्यापारी वर्ग के साथ सभी वर्ग के लोग जुटें। उत्तर प्रदेशीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष हंसराज गुलाटी ने बताया कि लखनऊ से बरेली रेल लाइन का आमान परिवर्तन और विद्युतीकरण के साढ़े छह वर्ष बाद पूर्ण होने के बाद भी रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन नाममात्र का हो रहा है। इससे क्षेत्रीय जनता किसानों, । अधिवक्ताओं, चिकित्सकों, छात्रों और व्यापारियों में रोष है।उपाध्यक्ष हंसराज गुलाटी ने कहा कि 10 सितंबर तक ट्रेन नहीं चली, आगे बड़ा आंदोलन किया जाएगा सभा कर इस प्रखंड पर लखनऊ, आगरा, बरेली, हरिद्वार, मुंबई, दिल्ली, सहारनपुर, मथुरा, जयपुर, हरिद्वार, देहरादून, अमृतसर, गुवाहटी के लिए ट्रेनें चलाए जाने की मांग को लेकर स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा। साथ ही माधोटांडा रेलवे क्रासिंग पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए ओवरब्रिज और शेरपुर रेलवे फाटक पर अंडरपास की मांग की गई इसमे मुख्य रूप से उपाध्यक्ष हंसराज गुलाटी, जाहिद, अजमेर सिंह चीना, अनुज गुप्ता, अरविंद मिश्रा, रोहित यादव, आदि मौजुद रहे