स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस
शिक्षक दिवस के अवसर पर सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के अलावा टीचिंग सेंटरों पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए।
स्कूल में बच्चों ने मनाया शिक्षक दिवस
सैदाबाद ब्लॉक के अंतर्गत पी एस मॉडल पब्लिक स्कूल मोतिहां में बच्चों द्वारा शिक्षक दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया। वहीं शिक्षको ने बच्चों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
बुधवार 5 सितंबर को पी एस मॉडल पब्लिक स्कूल द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर के कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
शिक्षक दिवस सर्वप्रतम 5 सितंबर 1962 को मनाया गया, स्कूल के प्रबंधक सुधाकर सिंह ने बताया की दरअसल शिक्षक दिवस भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन के मौके पर मनाया जाता है , डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के पहले उप- राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति रहे । वे भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षावाद महान दार्शनिक थे। उनके इन्ही गुणों के कारण सन 1954 में भारत सरकार ने उन्हें सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया था।